महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को स्मार्ट कृषि तकनीकों की जानकारी देने के लिए ‘डिजिटल खेती वैन’ शुरू की है जिसमें ड्रोन, IoT उपकरण और स्क्रीनिंग कक्ष शामिल हैं। वैन हर गांव में पहुंचेगी और किसानों को सीधी प्रशिक्षण देगी। अगले वर्ष तक 1,000 वैन संचालित होंगी और किसानों की उपज में अनुमानित 15–20% वृद्धि देखने को मिलेगी।